SEO Friendly Article Kaise Likhe - बहुत आसानी से रैंक करें

अक्सर जो नये ब्लॉगर होते हैं, वो अपना ब्लॉग वेबसाइट बनाकर सारा सेटिंग करने के बाद वो अपने मन से कोई भी टॉपिक खोजकर उसपर पोस्ट लिखने लग जाते हैं, बिना कोई SEO किए, जिससे कि उनका पोस्ट Google में Rank नहीं होता, और अगर कोई यूजर आता भी है, तो वो जल्दी Return हो जाता है, क्योंकि Content अच्छा नहीं रहता, हालांकि Google में रैंक ना करने का और भी कारण हो सकते हैं, लेकिन आज हम आपको SEO Friendly Article Kaise Likhe के बारे में बताएंगे, जो कि आपके पोस्ट को Google में रैंक करने में काफी हद तक Help करेगा|

अगर आप अपने पोस्ट को Google में Rank करना चाहते हैं, तो उसको SEO Friendly लिखना बहुत जरूरी है, नहीं तो Google ऐसे पोस्ट को Ignore कर देता है, जो कि बिना किसी SEO के ही Publish किया गया है|

तो आज के इस Article में हम आपको SEO Friendly Article Kaise Likhe के बारे में बिल्कुल Basic से बताएंगे|

SEO Friendly Article Kaise Likhe



SEO Kya Hota Hai


Blogging, या Digitally क्षेत्र में देखें तो SEO का full Form Search Engine Optimization होता है| जिसका मतलब होता है कि सर्च इंजन के अनुसार अपने पोस्ट या वेबसाइट को Optimize करना|
ये एक ऐसा Method या एक ऐसा तरीका है, जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर लिखे गए पोस्ट को या You Tube चैनल को Google में रैंक करा सकते हैं|

वास्तव में SEO करने से होता ये है, कि हमारा जो भी Content होता है, वो कुछ इस तरह से व्यवस्थित हो जाता है, जिससे कि अगर कोई उस Content को पढ़ता है, तो उसको पढ़ने में आसानी होगी, और अगर Simple भाषा में लिखा गया है, तो Visitor को समझ में भी आएगा, और ऐसे में Google आपके पोस्ट को रैंक करने लगेगा, और इसी के साथ साथ आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी ज्यादा आने लगता है|

अब आपको बता दें कि SEO यानि कि Search Engine Optimization सिर्फ पोस्ट के लिए ही नहीं होता है, अगर आप अपने वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर रैंक कराना चाहते हैं, तो आपको SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा, Image का SEO करना होगा, Permalink को SEO Friendly बनाना होगा, Title को SEO Friendly करना होगा, Internal Linking का भी SEO करना होगा, ऐसे बहुत सारे SEO आपको करना होता है|

तो एक एक करके हम इन सभी SEO के बारे में आपको बताएंगे, ताकि आपको कहीं और ना जाना पड़े, यहीं पर आपको सारी जानकारी मिल जाए, तो चलिए शुरू करते हैं|






SEO Friendly Article Kaise Likhe | पोस्ट का OnPage SEO Kaise Kare 



सबसे पहले हम आपको पोस्ट या Article को कैसे SEO Friendly Article बनाना है, ये बताएंगे|
पोस्ट को SEO Friendly बनाने के लिए आपको पोस्ट के Title, Permalink, 1st Paragraph, H1 Heading, Label, Meta Description, आदि points को ध्यान में रखते हुए इसके अनुसार पोस्ट को लिखना होता है| आपको बता दें कि इसमे हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं, वो ब्लॉगर और, WordPress सभी के लिए है|


Keyword Research


SEO Friendly Blog Post लिखने के लिए सबसे जरूरी है, कि आप पहले अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करें, और अगर आप ब्लॉगिंग में नए हैं, तो Low Competition Keyword को find करें और उसपर पोस्ट लिखें|
Low Competition का मतलब है कि उस Keyword का Difficulty 15 या 10 से कम होना चाहिए, और Searches 1000 तक या उससे ज्यादा, ये आपको ध्यान रखना है|

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे Free Tools आपको मिल जाएंगे, आप किसी भी Tool का ईस्तेमाल कर सकते हैं| कोई भी पोस्ट लिखने का सबसे पहला और जरूरी स्टेप यही है, कि आपको पहले कीवर्ड रिसर्च करना है, Low Competition keyword को find करना है, और फिर उसपर पोस्ट लिखना है|

Keyword in Title 


SEO Friendly Article लिखने के लिए पोस्ट के Title को SEO Friendly बनाना होता है, इसके लिए जिस Keyword पर आप अपने पोस्ट को रैंक कराना चाहते हैं, वो Keyword आपके Title में जरूर आना चाहिए| साथ ही Title में Stop Word बिल्कुल भी नहीं आना चाहिए|

अगर आपको नहीं पता कि Stop Word क्या होता है, तो आपको बता दें कि English के बहुत सारे ऐसे Words हैं, जिनको Google Stop Word समझता है, जैसे कि about, above, along, for, with, in, does, आदि बहुत सारे Stop words हैं, और इस Article में बताना Possible नहीं है, अगर आप जानना चाहते हैं कि कितने Stop words हैं, तो यहाँ से देख सकते हैं|

Title का SEO करते समय आपको ध्यान रखना है कि Title का Lenghth 60 वर्ड से कम या ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ड का होना चाहिए, इसके साथ ही Title Attractive होना चाहिए, इसमे आप English, हिन्दी, या अपने अनुसार कोई भी Language का use कर सकते हैं|


Keyword in Permalink


Title के बाद आता है Permalink, अगर आपको नहीं पता है कि, Permalink क्या होता है, तो आपको बता दें कि आप जो भी पोस्ट लिख रहे हैं, उसका URL क्या है, यानि कि जब आप उस पोस्ट को पब्लिश करेंगे तो उसका URL क्या रहेगा, इसी को Permalink कहते हैं|

SEO Friendly Permalink बनाने के लिए आपको अपने पोस्ट के URL में Focus Keyword का use जरूर करना है, और जितना हो सके उतना छोटा URL रखें, इसके साथ ही Permalink में भी Stop Words का use बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए| जब आप पोस्ट लिखते हैं, तो Title के अनुसार Automatic Permalink सेट हो जाता है, लेकिन आप उसको Edit भी कर सकते हैं|


Keyword in 1st Paragraph


आपको ये Point भी ध्यान में रखना है कि आप जिस भी पोस्ट को लिख रहे हैं, उस पोस्ट के 1st Paragraph में एक बार आपका फोकस कीवर्ड जरूर आना चाहिए| पोस्ट में आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है, कि पूरे पोस्ट में सिर्फ Keyword ही दिखाई दे, ऐसा नहीं करना है, बस इस आर्टिकल में आपको जहां जहां बताया गया है, वहीं आप कीवर्ड Placement करें इसके अलावा भी आप पूरे Article में अपने अनुसार कहीं कहीं Keyword Placement, लेकिन Post को पढ़ते समय ऐसा नहीं लगना चाहिए कि आपने यहाँ Keyword Placement किया है|


Keyword in H1 Heading


आप जो भी पोस्ट लिख रहे हैं, उसमें आपको H1 Heading में भी फोकस कीवर्ड को Add करना है, ये बहुत जरूरी है, इसलिए इसको जरूर करें|
पूरे पोस्ट में आप अपने अनुसार कहीं भी H1 Heading बना सकते हैं, लेकिन अगर आप पोस्ट के Starting में 1st Paragraph के बाद ही H1 Heading बनाते हैं, तो अच्छा होगा|

पूरे पोस्ट में आपको सिर्फ एक ही H1 Heading का use करना है, इसके अलावा और किसी भी Heading का use आप कई बार कर सकते हैं, लेकिन H1 Heading आपको अपने पोस्ट में सिर्फ एक बार ही use करना है|


Keyword in Label


एक SEO Friendly पोस्ट लिखने के लिए पोस्ट का Label देना भी बहुत जरूरी होता है, इसलिए आप अपने फोकस कीवर्ड को Label में भी जरूर Add करें| Label देते समय आपको ध्यान रखना है, कि Label में आप जो भी कीवर्ड लिख रहे हैं, उसके बीच में Space बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए, आप चाहें तो words के बीच में (-) लगा सकते हैं, या बिना space दिए ही लिख सकते हैं, लेकिन words के बीच में white space नहीं होना चाहिए|

Label का नाम आप एक से ज्यादा भी दे सकते हैं, इसके लिए आपको (,) का use करना है, कोशिश करें कि आप जिस कीवर्ड पर पोस्ट लिख रहे हैं, उसका फोकस कीवर्ड तो Label में देना ही है, इसके अलावा और भी उस फोकस कीवर्ड संबंधित जो Low Competition Keyword है, उसको भी आप Label में दे सकते हैं|


Keyword in Meta Description


अब आपको अपने पोस्ट के लिए छोटा सा एक Meta Description लिखना है, जो कि Attractive होना चाहिए, क्योंकि user को Content से पहले Meta Description ही दिखाई देता है| इसलिए आपको Meta Description अच्छे से लिखना है, और इस Meta Description में भी आपको एक जगह अपना फोकस कीवर्ड लगा देना है|
इस Meta Description में आपको अपने पूरे पोस्ट का निचोड़ लिखना है, कि आपने इस पूरे पोस्ट में क्या बताया है|


Image का SEO कैसे करें


पोस्ट का SEO करने के साथ साथ Image का भी SEO करना बहुत जरूरी होता है| अगर आप इमेज का SEO अच्छे से करते हैं, तो आपका वो इमेज भी Google में रैंक करेगा, और वहाँ से भी आपको अच्छा खासा Traffic देखने को मिल जायेगा| 
अगर आप अपने पोस्ट में इमेज लगा रहे हैं, तो इमेज का SEO करना बहुत जरूरी है, इमेज का SEO करने के लिए कई सारे Points को ध्यान में रखना होता है|

  • सबसे पहले आप जिस भी इमेज का use कर रहे हैं, उसके Dimension को सही करें, Generally इमेज का size 1200x630 रख सकते हैं| 

  • अब आपको उस इमेज के Size को Reduce यानि कि कम करना है, इसके लिए आप किसी भी Tools का use कर सकते हैं|

  • अब आपको उस इमेज को webp format में Convert करना है|

  • इतना करने के बाद आपको इमेज के filename को Rename करना है, और इसमें आपको अपने पोस्ट का Title लिख देना है, या आप अपने अनुसार इमेज का कोई भी नाम दे सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि उस नाम में फोकस कीवर्ड जरूर आना चाहिए|

  • अब simply आपको उस इमेज को पोस्ट में अपलोड कर देना है, और अपलोड करने के बाद भी कुछ Steps करना होता है| जैसे कि इमेज का Alt Text और Title Text देना| तो इन दोनों Sections में आपको अपने पोस्ट का Title दे देना है| इसके बाद आप अपने अनुसार इमेज को Small, Medium या Large कर सकते हैं|




Internal Linking करना


पोस्ट में पहले लिखे गए पोस्ट का लिंक देना यानि Internal Linking करना भी SEO का एक पार्ट है, और इससे आपके Blog पर Traffic भी Increase होता है| 
जब भी आप कोई पोस्ट लिखते हैं, तो उसमे पहले लिखे गए पोस्ट को Internal Linking करने से क्या होता है, कि अगर हमारा पहले वाला पोस्ट Google में Index है, तो नया पोस्ट जिसमें हम पुराने पोस्ट का Internal Linking किए हैं, वो भी जल्दी Index हो जायेगा|

इसके अलावा Ranking में Help मिलता है, अगर एक पोस्ट रैंक हो रहा है, तो दूसरा भी जल्दी रैंक होना शुरू हो जाएगा|
आपको Internal Linking भी बहुत सोच समझकर करना है, ऐसा नहीं कि पूरे पोस्ट में Internal Linking ही कर दें|
अगर पोस्ट 1500 से 2000 Words का है, तो इसमें आप 10 से 12 Internal Linking कर सकते हैं|

Internal Linking करने से visitor आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा देर तक रुकता है| जैसे कि आपका एक पोस्ट रैंक हो रहा है, और उसमे Internal Linking किया हुआ है, तो जो भी visitors आएंगे उसमे से कई सारे ऐसे होंगे, जो कि लिंक पर क्लिक करके आपके दूसरे पोस्ट को भी पढ़ेंगे| और आपके Site का Bounce Rate कम हो जायेगा|

External Linking


जब भी आप अपने वेबसाइट पर किसी दूसरे वेबसाइट का लिंक देते हैं, तो इसे External Linking कहा जाता है| उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने अपने पोस्ट में आधार कार्ड के बारे में जानकारी दिया है, और आधार कार्ड का Official वेबसाइट आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में देना है, तो ये External Linking होता है|

External Linking में आपको ध्यान रखना है कि आप जो भी पोस्ट लिख रहे हैं, उससे संबंधित Official वेबसाइट या हाई अथॉरिटी वेबसाइट का लिंक ही अपने पोस्ट में लगाएं| ताकि User को कोई भी प्रॉब्लम ना हो, वो आसानी से Redirect हो जाए| 


हाई क्वालिटी Content लिखें


SEO Friendly पोस्ट लिखने के लिए आपको हाई क्वालिटी का Article लिखना होगा, जो कि पढ़ने में भी आसान हो, और SEO के लिए भी अच्छा हो|
हाई क्वालिटी का मतलब ये नहीं है कि, पोस्ट में Coloring ज्यादा करना है, या Designing करना है, बिल्कुल नहीं|

हाई क्वालिटी का मतलब है कि आपका पोस्ट SEO Optimized होना चाहिए, और एकदम Simple लैंग्वेज में लिखा होना चाहिए, जिससे कोई भी नया User पढ़े तो उसको आसानी से समझ आ जाए| इसके साथ ही आप जिस भी टॉपिक पर पोस्ट लिख रहे हैं, उस टॉपिक के बारे में Complete जानकारी देना है|

Bold Keyword 


अब इतना करने के बाद आपको अपने पूरे पोस्ट में जहाँ जहाँ भी फोकस कीवर्ड use किए हैं, उनको बोल्ड कर देना है| इसके साथ ही कोई word बहुत ही ज्यादा महत्त्वपूर्ण है, तो उसको भी आप बोल्ड कर सकते हैं|

चेक Broken Link


पोस्ट को Publish करने के बाद आपको 1 दिन या 2 दिन के बाद Broken Link चेक करते रहना है, क्योंकि कभी कभी ऐसा होता है, कि हम अपने पोस्ट में जो भी Internal Linking या External Linking किए हैं, Update होने की वज़ह से उसमें थोड़ा बहुत Changes हो जाता है, और ऐसे में Broken Link का Error आ जाता है, तो आपको चेक करते रहना है, और अगर Broken Link आया है, तो आपको उसको तुरंत फिक्स करना है|

  • Broken Link चेक करने के लिए आपको Google पर Broken Link Checker लिखकर सर्च कर देना है, और पहले नंबर पर जो भी वेबसाइट है, उसको Open कर लेना है|

  • अब आपको अपने ब्लॉग पोस्ट का URL यानि कि लिंक कॉपी करके यहाँ Paste करना है, और फिर Broken Link को आसानी से Find कर सकते हैं|

FAQ Schema Add करें


किसी भी टॉपिक पर Article लिखने के बाद उस Article में आपको FAQ Schema जरूर Add करना है| FAQ का मतलब है कि Frequently Asked Questions. 
जब भी आप किसी टॉपिक पर Article लिखें, तो उससे संबंधित 5 से 10 या उससे भी ज्यादा प्रश्न को खोजें, जो कि user द्वारा Google पर लिखकर सर्च किया जाता है, उन सभी प्रश्नो को आप अपने पोस्ट के अंत में जरूर Add करें|

इससे होगा ये कि जब भी कोई user उस टॉपिक से संबंधित कोई प्रश्न Google पर सर्च करेगा, और अगर वो प्रश्न और उसका उत्तर आपके पोस्ट में लिखा है, तो ऐसे में आपका पोस्ट Google Search में आ सकता है, और रैंक भी होना शुरू हो जायेगा|

अगर आप WordPress use करते हैं, तो आपको Plugin मिल जायेगा FAQ Schema Add करने के लिए, लेकिन अगर आप Blogger use करते हैं, तो आप Google में FAQ Generator for Blogger लिखकर सर्च कर सकते हैं|
और जो भी वेबसाइट पहले नंबर पर है, उसपर visit करके FAQ Schema Generate कर सकते हैं, और फिर आप अपने पोस्ट में उस Schema को Add कर सकते हैं|


Free SEO Friendly Article Writing Tool


अब हम आपको SEO Friendly Article लिखने का एक बहुत ही अच्छा सा Tool बताने जा रहे हैं, जिसके मदद से आप SEO Friendly Article आसानी से लिख सकते हैं, वो भी अपने मोबाइल से ही| इसमे आपको Score से पता चल जाएगा कि आपका Article कितने प्रतिशत तक SEO Friendly है, और आप उस Score को और बढ़ा भी सकते हैं|

उस Tool का नाम है, Seoreviewtools जी हाँ friends इसके मदद से आप बहुत ही आसानी से एक अच्छा और SEO Optimized पोस्ट लिख सकते हैं| ये टूल बिल्कुल फ्री है, और इसको use करना भी बहुत आसान है|

  • इस टूल का उपयोग करने के लिए Google पर seoreviewtools लिखकर सर्च करना है, और पहले वाले वेबसाइट को Open कर लेना है|

  • अब यहाँ आपको कुछ Options मिल जायेगा, तो उसमें से SEO WRITING ASSISTANT पर क्लिक कर देना है|

  • अब आपको Start Writing Content का एक बटन मिलेगा, उसपर क्लिक कर देना है|

  • आप चाहें तो डायरेक्ट SEO Writing Assistant पर क्लिक करके भी यहाँ तक आ सकते हैं|

  • अब आपके सामने Content Writing Page खुल जायेगा, आपको simply यहाँ अपना Article लिखना है|

  • लिखने के बाद नीचे आपको अपने पोस्ट का फोकस कीवर्ड डालना है, उसके बाद Title और Meta Description को भी लिख लेना है|

  • अब आपके सामने आपके Content का SEO Score आ जायेगा, अगर आपका Score सही है, तो ठीक है, अगर Score कम है, तो आपको SEO Optimization Tips का एक Option मिलेगा, उसपर क्लिक करना है|

  • अब यहाँ आप देख सकते हैं, कि किस वज़ह से आपका SEO Score कम है, और उसको Fix करके आप अपने Content के SEO Score को बढ़ा सकते हैं|

Frequently Asked Questions (FAQs)



SEO का Full Form क्या होता है?

SEO का Full Form Search Engine Optimization होता है, जिसका मतलब है कि अपने वेबसाइट या पोस्ट को सर्च इंजन के अनुसार Optimize करना| SEO आपके वेबसाइट को गूगल में रैंक करने में बहुत Help करता है| अगर आपका वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट SEO Optimized है, तो google उसे जल्दी रैंक करेगा|



SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?

SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको हाई क्वालिटी Content लिखने के साथ साथ कुछ Steps को अच्छे से समझना है, और Follow करना है| 

कीवर्ड रिसर्च 

 Post Title में Keyword 

1st Paragraph में Keyword 

Permalink में Keyword 

Meta Description H1 Heading Label Image Alt Tag इन सभी में आपका Focus Keyword जरूर होना चाहिए, इसके साथ ही आपको Internal Linking और External Linking भी जरूर करना है|



आप SEO लेखों में Keyword का उपयोग कैसे करते हैं?

SEO Friendly Article लिखने के लिए आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है कि पूरे पोस्ट में सिर्फ कीवर्ड ही दिखाई दे| आपको सिर्फ जरूरी जगहों पर अपने फोकस कीवर्ड को use करना है, जैसे Title में H1 Heading में 1st Paragraph में Permalink या URL में Meta Description में Label में Image Alt Tag में इन जगहों पर कीवर्ड use करने के बाद आप पूरे Article में दो, तीन जगह और कीवर्ड को लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखना है कि Article 1500 से 2000 Words या इससे भी ज्यादा होना चाहिए| और कीवर्ड Placement करते समय ध्यान रहे कि Article को पढ़ने में ऐसा बिल्कुल नहीं लगना चाहिए कि आपने यहाँ जबरदस्ती कीवर्ड लगाया है|



कीवर्ड क्या होता है कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं?

जिस भी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना होता है, उस टॉपिक से संबंधित एक कीवर्ड होना चाहिए, जिसपर पोस्ट को रैंक कराना है| 

दूसरे शब्दों में बताएँ तो कीवर्ड एक तरह का ऐसा Word है, जिससे User को ये पता चलता है कि इस पोस्ट में किस टॉपिक के बारे में जानकारी दिया गया है| 

एक पोस्ट में आपका फोकस कीवर्ड एक ही होना चाहिए, इसके अलावा भी आप उस टॉपिक से संबंधित अन्य कई सारे Keywords अपने पोस्ट में use कर सकते हैं, लेकिन फोकस कीवर्ड एक ही होना चाहिए| 

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे फ्री टूल है, आप किसी का भी use कर सकते हैं जैसे ahref free keyword tool, ubersuggest free keyword tool, Google Keyword Planner, etc किसी भी टूल को Open करने के बाद आपको अपना फोकस कीवर्ड वहाँ लिखना है, और सर्च कर देना है, अब आपके सामने उससे संबंधित कीवर्ड के List आ जाएंगे, और साथ ही आपको ये भी जानकारी मिल जायेगा कि कौन से कीवर्ड पर कितना Searches है, और SEO Difficulty कितना है, तो आपको ध्यान रखना है, कि आपको ऐसे कीवर्ड पर पोस्ट लिखना है, जिसका Searches ज्यादा हो, और SEO Difficulty 15 या उससे भी कम हो|



On Page SEO कैसे करें?

सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि On Page SEO होता क्या है, तो On Page SEO एक ऐसा Technic या तरीका है, जिसको अगर आप अच्छे से Follow करते हैं, तो आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल में जल्दी रैंक करने लगता है| On Page SEO करने के लिए आपको कुछ पॉइंट्स ध्यान में रखना है| 

हाई क्वालिटी Content लिखें| 

पोस्ट कहीं से कॉपी पेस्ट बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए, आपको खुद से लिखना है, और Plagiarism Free होना चाहिए| 

इन्टरनेट पर Plagiarism Checker Tool की मदद से Content की शुद्धता को चेक कर सकते हैं, और उसको improve भी कर सकते हैं| 

प्राॅपर कीवर्ड रिसर्च करें| SEO Friendly Permalink/URL बनायें, और उसमें से Stop Word को पूरी तरह से Remove करें| 

Long Tail Keyword पर काम करें, ताकि Article जल्दी रैंक करे| 

पोस्ट में बहुत ज्यादा कीवर्ड भी use ना करें, ये Keyword Stuffing में आता है| 

Internal Link और External Link को जरूर use करें, ताकि यूजर ज्यादा देर तक आपके पोस्ट पर रुके, और आपका साइट का Bounce Rate भी कम हो जाए|


Conclusion


ये था हमारा आज का Article, इसमें हम आप सभी को SEO Friendly Article Kaise Likhe के बारे में और इससे संबंधित सभी मह्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताए हैं|
उम्मीद करते हैं, कि आप सभी को ये पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा, और आप इसे आगे भी Share करेंगे|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ